एक और निःशुल्क लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन।

जीएन न्यूज, संवाददाता |
जी हाँ!!
जिला पलवल के मीरपुर कौराली में ग्राम पाठशाला की प्रेरणा से आज रविवार 9 मार्च को एक निःशुल्क आधुनिक भव्य लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।
कुछ दिन पहले ग्राम कौराली में ग्राम पाठशाला टीम के द्वारा लाइब्रेरी निर्माण के लिए जन जागरण कार्यक्रम किया था।
आज के समय में विद्यार्थी के लिए लाइब्रेरी की आवश्यकता और महत्व को समझते हुए ग्राम वासियों ने तुरंत ही लाइब्रेरी निर्माण के लिए प्रयास तेज कर दिए ।
जिसमें ग्राम सरपंच भाई रवि चेची ने गाँव की इस माँग को स्वीकार करते हुए, गाँव के शैक्षिक उत्थान के लिए तुरंत ही पंचायत के माध्यम से एक नए भवन का निर्माण करवाया और उसमें एक आधुनिक भव्य लाइब्रेरी का निर्माण करवाया ।📚📚📚
निशुल्क लाइब्रेरी निर्माण के लिए सभी ग्राम वासियों और सरपंच भाई रवि चेची जी को हार्दिक शुभकामनाएं ।💐💐💐
भारत को पुस्तकालयों का देश बनाने की मुहिम में अपने हिस्से की आहुति डालने के लिए टीम ग्राम पाठशाला भाई रवि चेची और समस्त ग्राम वासियों  का हार्दिक आभार व्यक्त करती है।🌹🌹
सभी ग्राम प्रधानों से भी अनुरोध करती है कि आप भी भाई रवि चेची से प्रेरणा लेकर अपने गाँव में निःशुल्क लाइब्रेरी अवश्य बनवाएं🙏

Others Related News