होली पर शराब की दुकानें बंद, गौतम बुद्ध नगर प्रशासन का बड़ा फैसला
- Mar-13-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
होली के रंगों में डूबने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक बड़ा फैसला आया है। 14 मार्च 2025 को होली के दिन पूरे गौतम बुद्ध नगर जिले में शराब, बीयर और भांग की सभी दुकानें बंद रहेंगी। जिला प्रशासन के मुताबिक, यह कदम शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक, होली के दिन सभी प्रकार की शराब दुकानें, बार, मॉडल शॉप, थोक विक्रेता, फार्मेसी और ब्रांड अनुज्ञापन वाले स्टोर बंद रहेंगे। इसमें देशी, विदेशी मदिरा, बीयर और भांग की बिक्री करने वाले सभी लाइसेंसधारी दुकानदार शामिल हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस बंदी के बदले दुकानदारों को किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया जाएगा।
यह फैसला होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस की टीमें लगातार गश्त करेंगी।