श्री आदर्श रामलीला कमेटी में दशहरे पर हुए रावण दहन, हुई बुराई पर अच्छाई की जीत

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

श्री आदर्श रामलीला कमेटी मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने बताया कि 12 अक्टूबर 2024 को श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में आज दोपहर तीन बजे से दर्शक रामलीला मेलामंचन एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक  कार्यक्रम  देखने के लिये  बड़ी संख्या में पहुँचे रामलीला मंचन आरती की शुरुवात से हुई और आज *राम रावण युद्ध में राम जी ने रावण की नाभि में  तीर मारा जिससे युद्ध में रावण मारा जाता है और आज रावण (65 फुट ) व कुम्भकर्ण (60 फुट) के पुतले जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत विजय दशमी, दशहरा उत्सव मनाया गया रामलीला मंचन करने आये कलाकारों के ज़रिये बढ़े ही मार्मिक ढंग से दृश्य प्रस्तुत किया गया दर्शकों ने बड़े ही भाव विभोर होकर कलाकारों की कलाकारी को सराहा  रामलीला मैदान बराही मंदिर पर श्रीविआदर्श रामलीला अध्यक्ष सतवीर भाटी जी ने कहा  मेला और रामलीला मंचन कल 13 अक्टूबर तक चलेगा मंचन अवध वापसी भरत मिलाप तक मंचन होगा मंचन देखने के लिये रोज़ भारी संख्या में दर्शक पहुँच रहे है  मेले में बच्चे झूला  झूलने से लेकर खाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजन का आनन्द लिया और आये हुए श्रद्धालु भक्त मेले में ख़रीदारी घरेलू सामनों के स्टालों से ख़रीद रहें है रामलीला कमेटी महासचिव सत्यपाल शर्मा ने बताया कि राम और कृष्ण की लीलाओं से भारतीय सांस्कृतिक सनातन की शिक्षा मिलती है रामलीला मंचन और मेला बड़े ही व्यवस्थित रूप से चल रहा है मेले की व्यवस्था और मेले में आये हुए रामलीला मंचन देखने के लिये दूर दराज से आये लोगों को कार पार्किंग व्यवस्था के साथ लोगो के लिये सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन (मेला पुलिस चोकी )और श्री आदर्श रामलीला के पदाधिकारी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से कार्य में लगे है रामलीला मंचन पर मुख्यरूप से अध्यक्ष सत्यवीर भाटी,  डॉक्टर धनीराम देवधर भूदेव शर्मा,  मूलचंद शर्मा, महासचिव सत्यपाल शर्मा, ओमवीर बैसला, लक्ष्मण सिंघल, अजय शर्मा एडवोकेट, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, रुपेश चौधरी, बबलू चौधरी, निखिल गर्ग,अनिल भाटी, विनोद भाटी, सुनील शर्मा, विनोद जिंदल, बिजेंद्र मुदग़ल, सचिन जिन्दल, सुभाष शर्मा, राजेश ठेकेदार, अविनाश रघुवीर सिंह जेसीबी वाले, विनोद पंडित, गौरव बंसल, ढोलू जिन्दल, अशोक शर्मा, केडी गुर्जर , अमन त्यागी, चेतन शर्मा, अनिल आर्य, रविन्द्र मास्टर, शिव किशोर विशाल कुमार, सुभाष शर्मा जीन्स वाले, चेतन शर्मा, अरुण शर्मा,नवीन देवधर ओमपाल ठाकुर, डॉक्टर ओमप्रकाश शर्मा,  योगेश अग्रवाल, चिराग गोयल, उज्जवल गर्ग, तुषार अग्रवाल, अनिल शर्मा सचिन शर्मा संजीव चौहान आदि दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित मेले में हज़ारों (दर्शक )लोगो ने रामलीला मंचन को देखा ।
 

Others Related News