किसान आंदोलन की तैयारी: राकेश टिकैत ने 22 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के ज़ीरो पॉइंट पर बड़े प्रदर्शन का किया ऐलान

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

भारतीय किसान यूनियन एक बार फिर यमुना प्राधिकरण के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गया है। इसी सिलसिले में आज बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ग्रेटर नोएडा पहुंचे और किसानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया।

राकेश टिकैत ने घोषणा की है कि किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 22 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के ज़ीरो पॉइंट पर एक बड़ा आंदोलन करेंगे। बीकेयू प्रवक्ता ने प्राधिकरण के खिलाफ किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को लेकर यह आंदोलन निर्णायक साबित होगा।

महिला विश्व कप टीम को बधाई और सुविधाओं की मांग
बैठक के दौरान, टिकैत ने हाल ही में पहली बार विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी बधाई दी। उन्होंने टीम की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि देश की बेटियों ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।
टिकैत ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सरकार से उनके लिए विदेशी खिलाड़ियों की तरह और ज्यादा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि "हमारे देश की लड़कियों में बहुत हुनर है और उन्होंने यह साबित कर दिया है। मैं उनको बधाई देना चाहता हूँ।"
 

Others Related News