कल ग्रेटर नोएडा का गाँव शाहपुर खुर्द चिन्डावली (जेवर) भी लाइब्रेरी वाला गाँव बन जाएगा।
- Nov-03-2025
समूचे गाँव को कोटि-कोटि बधाई!!
टीम ग्राम पाठशाला ग्राम प्रधान और समस्त ग्राम वासियों को शुभकामनायें प्रेषित करती है और उनका आभार व्यक्त करती है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि अपने गाँव के इस नवनिर्मित पुस्तकालय में पढ़कर गाँव के बच्चे देश और दुनिया में अपने गाँव का नाम रोशन करें।
दोस्तों, टीम ग्राम पाठशाला आप सभी से हाथ जोड़कर विनती करती है कि आप भी अपने गाँव में एक निःशुल्क लाइब्रेरी बनवाने का प्रयास अवश्य करें🙏