उड़न खटोले में हुई किसान की बेटी की विदाई, ग्रेटर नोएडा के रामपुर गांव में उमड़ी भीड़

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

दनकौर क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार को एक किसान की बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया। दुल्हन को लेने के लिए बुलंदशहर के कमालपुर गांव से आए दूल्हे ने अपने इकलौते बेटे के प्रति प्यार जताते हुए केवल 25 किलोमीटर की दूरी के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए रामपुर गांव और आसपास के क्षेत्रों से लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पिता ने पूरी की बेटी की ख्वाहिश
रामपुर गांव के किसान परिवार की बेटी की शादी बुलंदशहर के कमालपुर गांव में तय हुई थी। शादी की रस्में पूरी होने के बाद जब विदाई का समय आया तो दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए 'उड़न खटोले' (हेलीकॉप्टर) से पहुंचा। बताया जा रहा है कि दूल्हे के परिवार ने यह विदाई खास बनाने के लिए और अपने इकलौते बेटे के प्रेम में हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की थी। इस खास इंतजाम से बेटी की विदाई यादगार बन गई।
जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव के निर्धारित स्थान पर उतरा, उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग अपने घरों की छतों और खुली जगहों पर इकट्ठा हो गए। विदाई के बाद दुल्हन और दूल्हे ने जब हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी, तो पूरे गांव में पुष्प वर्षा भी की गई, जिसने इस क्षण को और भी भव्य बना दिया।
 

Others Related News