थाना इकोटेक-3 पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर किए गिरफ्तार
- Feb-07-2025
ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना इकोटेक-3 पुलिस ने मंदिर में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीती 22/23 जनवरी 2025 की रात को थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के एक मंदिर में अज्ञात चोरों ने दानपात्र से नकदी और एक घंटी चुरा ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
5 फरवरी 2025 को पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम सुत्याना में सैनिक विहार टी प्वाइंट के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आनन्द, अमन और साहिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से मंदिर से चोरी किए गए 17,446 रुपये नकद, एक घंटी और एक कंबल बरामद किया है। इसके साथ ही आनंद के कब्जे से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, आनंद ने 5684 रुपये, अमन ने 6227 रुपये और साहिल ने 5535 रुपये चुराए थे। तीनों आरोपी कुलेसरा के रहने वाले हैं। आनंद बलिया का, अमन कुलेसरा का और साहिल बुलंदशहर का रहने वाला है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आनंद के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन आरोपियों का कोई और साथी भी है या नहीं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
Others Related News
ग्रेटर नोएडा में जाट समाज ने बनाया होली मिलन
- Mar-10-2025