नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन: 10 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
- Mar-11-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना फेस-2 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी अनुज कुमार पाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर नाबालिग लड़की का अपहरण और यौन उत्पीड़न का आरोप है। इसके साथ ही, पुलिस ने पीड़िता को भी बरामद कर लिया है।
आरोपी अनुज कुमार पाल और उसके साथियों ने मिलकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया था। इससे पहले, उन्होंने लड़की के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे बालिग साबित किया और अनुज की जमानत कराई थी, जो पहले से ही एक अन्य मामले में आरोपी था। बाद में, उन्होंने लड़की का दोबारा अपहरण कर लिया।
इस मामले में, 26 दिसंबर 2024 को थाना फेस-2 में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जांच के दौरान, पुलिस ने इसमें पॉक्सो एक्ट भी जोड़ी थी।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अनुज कुमार पाल को एनएसईजेड बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इससे पहले, 27 फरवरी 2025 को पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों, अनिल पाल और लालू उर्फ राजपाल को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पीड़िता को भी बरामद कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया है।