पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले का किया खुलासा, दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा / जीएन न्यूज संवाददाता:
ग्रेटर नोएडा: इकोटेक-3 थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर और ट्राली चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का ट्रैक्टर और ट्राली बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी, 2025 की रात को हबीबपुर गांव से एक आयशर ट्रैक्टर और ट्राली चोरी हो गई थी। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर थाना इकोटेक-3 में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस जांच के आधार पर पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर और ट्राली के साथ दो आरोपियों को हरदोई जिले से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मनसुख उर्फ मुसकी पुत्र शिवराज और शिवम पुत्र कल्लू दोनों निवासी ग्राम कमरोली, थाना सूरसा, जनपद हरदोई के रूप में हुई।
21 जनवरी, 2025 को पुलिस ने स्थानीय खुफिया सूचना और निगरानी के आधार पर दोनों आरोपियों को ग्राम कमरोली, जनपद हरदोई से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर और ट्राली बरामद किया गया।