एसीईओ वी एस लक्ष्मी ने ज्ञापन का तुरंत लिया संज्ञान मैनेजर ने सेक्टर पी -४ का किया दौरा 

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता:

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वी एस लक्ष्मी को किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने सैक्टर पी -४ की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा था जिसका संज्ञान लेते हुए मैनेजर गरिमा सिंह जितेंद्र सिंह और संबंधित ठेकेदारों ने सेक्टर का दौरा किया इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के कृष्ण नागर ने बताया कि आज सेक्टर की समस्याओं के संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाक़ात की जिसमें मुख्य समस्या पेड़ों की छँटाई सेक्टर के पार्कों में टूटे पड़े झूले सड़कों पर टूटे पड़े सीवरों के ऊपर से ढक्कन पोलों में टूटे पड़े तार आवारा कुत्तों की समस्या आदि समस्याओं को लेकर समस्याओं से अवगत कराया मैनेजर गरिमा सिंह ने सभी संबंधित ठेकेदारों को आदेश जारी किया है कि एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा एक दो दिन में पेड़ों की छँटाई शुरू हो जाएगी और अन्य कामों पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा किसी भी काम में लापरवाही नहीं बरती जाएगी इस मौक़े पर रूपेश वर्मा ब्रिज किशोर सिंह नमन तिवारी जितेंद्र भाटी सहित आदि लोग उपस्थित रहे !
 

Others Related News