पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट की शानदार जीत, टोक्यो ओलंपिक चैंपियन को हराकर किया बड़ा उलटफेर
नई दिल्ली:विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में डिफेंडिंग चैंपियन युवी सुसाकी को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है। भारतीय पहलवान ने इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। मंगलवार को खेले गए मैच में विनेश पहले जापान की पहलवान से 0-2 से पिछड़ रही थीं और हार का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन विनेश ने अंत के 30 सेकंड में जबरदस्त वापसी करते हुए हार को जीत में बदल दिया। आज विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओसाना लिवाच के खिलाफ मुकाबला करेंगी।
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलो वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में कठिन चुनौती का सामना करना पड़ा है। उनका पहला मुकाबला गत चैंपियन और नंबर-1 पहलवान युवी सुसाकी से हुआ, जिनके नाम 4 वर्ल्ड कप खिताब भी हैं। विनेश को जीत हासिल करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना पड़ा, और उन्होंने ऐसा किया। इस जीत के साथ विनेश ने साबित कर दिया कि वह इस ओलंपिक में पूरी ताकत के साथ मेडल लाने के लिए तैयार हैं।
विनेश फोगाट और जापान की युवी सुसाकी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पहले राउंड में एक अंक युवी सुसाकी को मिला, लेकिन यह अंक विनेश की गलती के कारण आया। विनेश को पैसिव कुश्ती के लिए रेफरी ने चेतावनी दी थी, और उन्हें 30 सेकंड के भीतर आक्रमण करना जरूरी था। हालांकि, विनेश ने ऐसा नहीं किया, जिससे युवी सुसाकी को एक अंक मिल गया।