मनु भाकर के मेडल पर विवाद: नकली होने का आरोप, नए मेडल देने का भरोसा; जानें पूरा मामला

जी एन न्यूज  संवाददाता : 

पेरिस ओलंपिक्स में भारत के लिए दो कांस्य पदक जीतने वाली स्टार निशानेबाज मनु भाकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। चर्चा का कारण उनके पदकों का रंग उतरना है। आमतौर पर ऐसा नहीं होता, लेकिन इस बार मनु भाकर और कई अन्य एथलीटों ने इस समस्या की शिकायत की है। फ्रांस सरकार की संस्था 'Monnaie de Paris' ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मनु और अन्य एथलीटों को नए पदक प्रदान किए जाएंगे। मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीते थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक्स के बाद कई एथलीटों ने अपने पदकों का रंग उतरने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। इस पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने बयान जारी कर कहा कि प्रभावित खिलाड़ियों को नए पदक उपलब्ध कराए जाएंगे। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी, जहां कुछ लोगों ने पेरिस ओलंपिक्स के पदकों को नकली करार दिया।

पेरिस ओलंपिक समिति और फ्रेंच मिंट (सरकारी संस्था) ने घोषणा की है कि अगले कुछ हफ्तों में सभी प्रभावित पदकों को बदल दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक्स के पदक ऐतिहासिक आयफिल टावर के लोहे से बनाए गए थे।

मनु भाकर ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक्स में भारत का नाम रोशन किया था। वह एक ही ओलंपिक में दो अलग-अलग इवेंट्स में पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं। हालांकि, ओलंपिक्स के बाद से मनु को किसी बड़े खेल इवेंट में नहीं देखा गया है, लेकिन वह फैशन शो और अन्य टीवी कार्यक्रमों के जरिए चर्चा में बनी हुई हैं।

Others Related News