पोर्टल के माध्यम से खोए/गुमशुदा हुए 04 मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया गया

गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नोएडा यमुना प्रसाद व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा सुमित शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस द्वारा CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से खोए/गुमशुदा हुए 04 मोबाइल फोन ( 1. Samsung Galaxy M34 5G, 2. realme -RMX2117 Narzo, 3. Samsung- Galaxy A13, SM-A135F/DS, Oneplus CPH2585) को ट्रेस कर बरामद किया गया है। तत्पश्चात, वैध दस्तावेज़ों की पुष्टि के उपरांत उपरोक्त 04 मोबाइल फोन को सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय, नोएडा व थानाध्यक्ष थाना एक्सप्रेसवे नोएडा द्वारा मोबाईल फोन स्वामी को सुपुर्द किया गया। थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस की इस तत्परता/ सराहनीय कार्य एवं पुलिस तकनीकी सहयोग की मोबाईल फोन स्वामी व स्थानीय लोगों द्वारा प्रशंसा की गयी है।*

Others Related News