नोएडा में फटा गैस सलैंडर, घर मे फसे 100 लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर, कोई जनहानि नही

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नोएडा में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक चार मंजिल की बिल्डिंग में गैस सिलेंडर फट गया और उसमें भीष्ण आग लग गई । इस दौरान बिल्डिंग में रह रहे लगभग 100 लोग बिल्डिंग के छत पर जाकर अपनी जान बचाते हैं। 
मामला दरअसल मंगलवार को नोएडा के नया गांव, गली नंबर 1, सेक्टर 87 का है जहाँ एक चार मंजिला आवासीय भवन में अचानक से एक गैस सिलेंडर में आग लग जाती है और देखते ही देखते वह फट पड़ता है इसके बाद सभी लोग अपनी जान बचाते हुए ऊपर की तरफ भागते हैं और बिल्डिंग की छत पर जाकर अपने आप को सुरक्षित करते हैं। जिसके बाद भीषण आग लगने से करीब 100 लोग छत पर फंस गए। हालांकि, दमकल विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मंगलवार रात 11:24 बजे प्राप्त हुई, जिसके तुरंत बाद संबंधित और अन्य फायर स्टेशनों से कुल छह दमकल गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। मौके पर पहुंचने पर, बचाव दल ने पाया कि आग भवन के पहले तल पर एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर फटने के कारण लगी थी। आग का धुआं तेजी से पूरे भवन में फैल गया था, जिससे निवासियों के लिए बाहर निकलने का रास्ता अवरुद्ध हो गया और लगभग 100 लोग इमारत की छत पर फंस गए थे।
दमकल कर्मियों ने युद्धस्तर पर काम करते हुए आग पर पूरी तरह से काबू पाया। आग बुझने के बाद, पुलिस और फायर सर्विस यूनिट के कर्मियों ने मिलकर सीढ़ियों के रास्ते से फंसे हुए लोगों को एक-एक करके सुरक्षित बाहर निकाला। यह एक चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान था, लेकिन बचाव दल के समन्वित प्रयासों से सभी लोगों को बिना किसी चोट के बाहर निकाल लिया गया।
इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग लगने के कर्म का पता लग रही है।
 

Others Related News