"यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सेक्टर 28 एवं सेक्टर 32 के बिजली घर यूपीपीसीएल को हस्तान्तरित, अब और बेहतर होगी विद्युत व्यवस्था"

यीडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 28 और सेक्टर 32 में अपने द्वारा निर्मित दो बिजली यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) को हैंडओवर कर दिए गए हैं। इसी क्रम में आज यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 28 स्थित बिजली घर का शुभारंभ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने स्विच ऑन कर किया गया। लगभग 10 करोड़ लागत एवं 33/11केबी क्षमता वाला यह बिजली घर 20MVA का है, जो स्थानीय औद्योगिक इकाईयों, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, डेटा सेंटर और विकसित होने वाले सेक्टरों को विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराएगा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि"इन बिजली घरों से ग्रामीणों को 24 घंटे निर्बाध बिजली की सुविधा से लाभान्वित किया जाएगा।" इसी प्रकार सेक्टर 32 स्थित बिजली घर भी बनाकर तैयार हो गया है, जो लगभग 10 करोड़ रुपए की धनराशि से बनकर तैयार हो गया है। इस उपकेंद्र से गांवों तथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगे हुए औद्योगिक क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगा, जिससे विकास को और गति मिलेगी जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की उस दृढ़ इच्छाशक्ति की मजबूती है, जिसमें हर गांव तक 24 घंटे बिजली पहुँचाने का संकल्प लिया गया है। इन दोनों उपकेंद्रों के संचालन से न केवल ग्रामीणों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार होगा, बल्कि यह बिजली घर पूरे सेक्टर 28 और सेक्टर 32 के औद्योगिक एवं आवासीय विकास को भी मजबूती प्रदान करेगा।" सेक्टर 28 सेक्टर बिजली घर से आज ग्राम तिरथली, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला हांडा, नगला जहानू, तिरथली खेड़ा और कुरैव को जोड़ा गया।
 

Others Related News