नोएडा पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़: गोली लगने से बदमाश घायल, चोरी की स्कूटी और मोबाइल बरामद
- Jul-09-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
बुधवार को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस और एक शातिर बदमाश रवि के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें रवि गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, चोरी की स्कूटी और एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है।
घटना बुद्धवार को उस समय हुई जब थाना सेक्टर-24 पुलिस एनटीपीसी की तरफ से आ रहे एक स्कूटी सवार व्यक्ति को संदिग्ध मानकर सेक्टर-54 एलिवेटेड रोड के नीचे बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम को देखते ही स्कूटी सवार व्यक्ति, जिसकी पहचान बाद में त्रिलोकपुरी, नई दिल्ली निवासी रवि (उम्र करीब 29 वर्ष) के रूप में हुई, पीछे मुड़कर सेक्टर-54 के जंगल की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। भागने की कोशिश में उसकी स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई।
स्कूटी गिरने के बाद, बदमाश रवि ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश रवि को गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, रवि एक शातिर अपराधी है, जो विभिन्न सेक्टरों, सोसाइटियों और सार्वजनिक स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी करने के साथ-साथ राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने का काम करता है। पूछताछ में रवि ने बताया कि बरामद स्कूटी उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर करीब 15 दिन पहले सेक्टर-34 नोएडा से चुराई थी, और मोबाइल फोन राह चलते एक व्यक्ति से छीना था।
बदमाश के पास से एक .315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, बिना नंबर प्लेट वाली चोरी की जुपिटर स्कूटी और एक वीवो कंपनी का नीले रंग का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। रवि का एक लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें दिल्ली और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस रवि के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड और उसके साथियों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है।