मकर संक्रांति: संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
महाकुम्भ नगर / / जी एन न्यूज संवाददाता :
तीर्थराज में महाकुंभ के अमृत स्नान पर आस्था का महासागर उमड़ा
जीवनदायिनी गंगा, श्यामल यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र संगम पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर्व के अवसर पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा है।
पौष पूर्णिमा स्नान के बाद मंगलवार को महाकुंभ के महास्नान का शुभारंभ हो चुका है। महाकुंभ मेला प्रशासन द्वारा प्राचीन परंपराओं और मान्यताओं का पूरी निष्ठा से पालन किया जा रहा है। महानिर्वाणी अखाड़े के साधु-संत अमृत स्नान के लिए संगम की ओर बढ़ रहे हैं। सुबह 12 बजे तक संगम में 1.60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके थे।
सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए अमृत स्नान का क्रम निर्धारित किया गया है, जिसे परंपरागत नियमों का पालन करते हुए संपन्न कराया जा रहा है।