विवाह के समय लाइब्रेरी के लिए दान की यह घोषणा एक पवित्र परंपरा की सामाजिक उद्घोषणा है..
- Mar-07-2025
ग्राम पाठशाला / जी एन न्यूज संवाददाता
2,100/- रुपये लाइब्रेरी के हैं जी...
यह दान लाइब्रेरी के लिए विवाह के समय दिया गया दान मात्र नहीं है बल्कि यह उस पवित्र परंपरा में आहुति भी है जो एक दिन देश के प्रत्येक गाँव तक पहुँचेगी और गाँव में हर शुभ कार्य से पहले लोग अपने गाँव की लाइब्रेरी के लिए सबसे पहले दान देंगे।
कल गौतम बुद्ध नगर जिले के गाँव कूडीखेड़ा से गौतम बुद्ध नगर जिले के ही गाँव कैलाशपुर में बारात आई थी।
बारात की विदाई के अवसर पर वर पक्ष की ओर से एडवोकेट श्री रघुराज जी और सब इंस्पेक्टर श्री कृष्ण कुमार जी ने कैलाशपुर गाँव की निःशुल्क लाइब्रेरी के लिए 2,100₹ दान स्वरूप भेंट दिए।
टीम ग्राम पाठशाला एडवोकेट चौधरी श्री रघुराज जी, सब इंस्पेक्टर श्री कृष्ण कुमार जी और उनके परिवार का तहेदिल से आभार प्रकट करती है और दोनों बच्चों के सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनायें और आशीर्वाद प्रेषित करती है🙏
दोस्तों, आपके द्वारा अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए दिए गए दान से ही गाँवों के पुस्तकालयों का निर्माण और संचालन हो रहा है। इसलिए टीम ग्राम पाठशाला आपसे विनम्र अनुरोध करती है कि अपने परिवार की हर खुशी के अवसर पर अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए सांकेतिक दान अवश्य दें🙏