बम्बावड गाँव की दूसरी लाइब्रेरी के लिए पूरा फर्निचर दान करेंगे श्री महेंद्र कुमार गुप्ता..
गौतम बुद्ध नगर ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
गौतम बुद्ध नगर जिले के बम्बावड गाँव में पिछले 4 वर्षों से एक निःशुल्क लाइब्रेरी बहुत ही बेहतरीन तरीके से संचालित है और इस लाइब्रेरी में पढ़कर कई बच्चे अपना करियर बनाने में सफल हुए हैं।
इससे प्रेरित होकर गाँव के लोगों ने गाँव में दूसरी लाइब्रेरी का निर्माण शुरू किया है और गाँव के ही निवासी श्री महेंद्र कुमार गुप्ता जी ने इस लाइब्रेरी के लिए पूरा फर्निचर दान देने की घोषणा की है।
वर्तमान में श्री महेंद्र कुमार वसंत कुंज दिल्ली में रहते हैं तथा पूर्व में All India Plumming Association के अध्यक्ष रह चुके हैं। श्री गुप्ता जी गुरुग्राम के Newton Square Mall के मालिक हैं तथा KPDK Buildtech Private Limited कंपनी के भी स्वामी हैं।
टीम ग्राम पाठशाला इस पुण्य कार्य के लिए श्री महेंद्र कुमार गुप्ता जी का तहेदिल से आभार व्यक्त करती है🙏