निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन।
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता।
दिनांक 05 जनवरी 2025 को डॉ अधाना आयुर्वेद( यूनिट ऑफ़ शिव आरोग्य हॉस्पिटल ) द्वारा , एल्डिको ग्रीन मीडोज , ग्रेटर नोएडा में नि शुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शुगर , बीपी इत्यादि की जाँच निशुल्क की गयी।
अनेक मरीज़ों ने अपनी प्रकृति परीक्षण एव नाड़ी परीक्षा कराई ।
कैम्प का आयोजन डॉ अमित अधाना वरिष्ठ आयुर्वेद इव पंचकर्म विशेषज्ञ एव डॉ नेहा चमलेंगीं द्वारा किया गया । डॉ अमित अधाना जी ने कैम्प में आये मरिजो को कैंसर , मुटापा , आदि जीवनशैली से जुड़ी हुई अनेक बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेद को अपनाने की सलाह दी एवं साथ में diet प्लान दिया । लगभग 85 से अधिक लोगो ने नि शुल्क परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां प्राप्त कर इस कैम्प का लाभ उठाया ।अनेक दर्द से पीड़ित रोगियों के लिए निशुल्क स्वर्ण सालका अग्नि कर्म भी कराया गया जिससे उन्हें दर्द से राहत मिली ।