कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा, "सभी भारतीय राजनयिकों को ध्यान में रखा गया है," और रूस की तुलना में भारत का उल्लेख किया।

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता) ।

भारत-कनाडा संबंध:  कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त को संदिग्ध के रूप में नामित किए जाने के बाद, देश में मौजूद सभी भारतीय राजनयिक भी सतर्कता की स्थिति में हैं।

जोली ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ऐसे किसी भी राजनयिक को सहन नहीं करेगी जो वियना संधि का उल्लंघन करे या कनाडाई नागरिकों के जीवन को खतरे में डाले। सोमवार को भारत ने छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और अपने उच्चायुक्त को कनाडा से वापस बुलाने की घोषणा की।

विदेश मंत्री मेलानी जोली के बयान

जोली ने भारत पर आरोप लगाया कि कनाडा की राष्ट्रीय पुलिस बल ने भारतीय राजनयिकों को कनाडा में हत्या, मौत की धमकी और डराने-धमकाने के मामलों से जोड़ा है। इससे पहले, भारत ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में उनके नाम को जोड़ने के कनाडा के आरोपों को खारिज किया था। हालांकि, कनाडा ने कहा कि उसने छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है।

'भारत की तुलना रूस से'

मॉन्ट्रियल में कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भारत की तुलना रूस से करते हुए कहा, "हमने अपने इतिहास में ऐसा कुछ नहीं देखा। कनाडा की भूमि पर इस प्रकार का अंतरराष्ट्रीय दमन नहीं होना चाहिए। हमने यूरोप में कहीं और ऐसा होते देखा है। रूस ने जर्मनी और ब्रिटेन में ऐसा किया है, और हमें इस मुद्दे पर दृढ़ रहना चाहिए।"

Others Related News