कनाडा: 'कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी सक्रिय हैं', जस्टिन ट्रूडो का स्वीकारोक्ति; सफाई देते हुए ये भी कहा
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का दोहरा रवैया फिर सामने आया है। खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देने के आरोपों को लेकर उन पर और उनकी सरकार पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। वे इन अलगाववादियों को आतंकवादी मानने से हमेशा इनकार करते आए हैं और भारत पर इनकी हत्या की साजिश का आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन अब ट्रूडो ने खुद यह स्वीकार किया है कि कनाडा में खालिस्तानी तत्व मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खालिस्तान समर्थक अलगाववादी कनाडा में सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। ट्रूडो का यह बयान भारत के इस दृष्टिकोण को स्पष्ट करता है कि कनाडा की सरकार खालिस्तानी तत्वों को शरण दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रूडो ने पिछले हफ्ते ओटावा के पार्लियामेंट हिल में दिवाली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक लोग हैं, लेकिन वे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते। उन्होंने कहा कि कनाडा में हिंसा, असहिष्णुता, और धमकियों के लिए कोई जगह नहीं है; हम ऐसे नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिंदू समर्थक हैं, लेकिन वे भी कनाडा के हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते।