हिज्बुल्लाह ने नेतन्याहू के निजी निवास पर ड्रोन हमला किया: पीएमओ ने कहा कि यह हमला उनके गृह नगर सिसेरिया में हुआ, और इजराइली पीएम तथा उनका परिवार वहां मौजूद नहीं थे।
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता) ।
हिज्बुल्लाह ने शनिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी निवास पर ड्रोन से हमला किया। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, पीएमओ ने बताया कि हमला लेबनान से किया गया था और उस समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर मौजूद नहीं थे। फिलहाल इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि शनिवार को लेबनान से इजराइल की ओर 3 ड्रोन दागे गए। इनमें से एक ड्रोन कैसरिया शहर में एक इमारत पर गिरा, जबकि दो अन्य ड्रोन को रोक दिया गया। इस कारण गिलोट सैन्य अड्डे पर अलार्म बजने लगे।
IDF ने स्वीकार किया है कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम हमले को रोकने में असफल रहा, जिसके परिणामस्वरूप यह हमला हुआ। उन्होंने कहा कि वे ड्रोन के प्रवेश की जांच कर रहे हैं।
हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर हमलों को तेज कर दिया है। IDF ने बताया कि पिछले एक घंटे में (भारतीय समय अनुसार 1 से 2 बजे के बीच) लेबनान से उत्तरी इजराइल पर लगभग 55 रॉकेट दागे गए हैं। सेना ने कहा कि कुछ रॉकेटों को नष्ट कर दिया गया है, जबकि कई खुले क्षेत्रों में गिरे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हाइफा शहर के पास 2 लोग घायल हुए हैं।
टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, शनिवार सुबह से ही लेबनान की तरफ से इजराइल के तिबेरियास और उसके आसपास के क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और रॉकेट हमले जारी हैं। कई रॉकेट गैलिसी सागर में गिरते देखे गए, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ। तेल अवीव और उसके उत्तरी इलाकों में भी ड्रोन हमले की चेतावनी देने वाले सायरन की आवाज सुनाई दी।