भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव चरम पर।
- May-09-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव चरम पर है। खासतौर से भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों में युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारत पर हवाई हमले की नाकाम कोशिश हुई है। वहीं बॉर्डर पर भी पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी करते हुए कई आम लोगों की जान ली है। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा जिस नाम की चर्चा हुई है, वह पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर हैं।
किंग्स कॉलेज लंदन की सीनियर फेलो पाकिस्तान की आयशा सिद्दीक का कहना है कि मौजूदा तनाव की दिशा, खासतौर से पाकिस्तान के फैसले पूरी तरह असीम मुनीर पर निर्भर करेंगे। पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर देश की सरकार का नेतृत्व कर रहे पीएम शहबाज शरीफ के मुकाबले ज्यादा रणनीतिक फैसलों को नियंत्रित करते हैं। सबसे खास बात ये है कि मुनीर को शांत स्वभाव का नहीं माना जाता है। वह युद्धोन्मादी किस्म के हैं, ऐसे में वह देश को युद्ध में झोंक सकते हैं।