आगामी 26 जनवरी व दिल्ली में होने वाले चुनाव एवं कुंभ मेले के दृष्टिगत "ऑपरेशन पहचान" अभियान चलाया

गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता: 

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के द्वारा आगामी 26 जनवरी व दिल्ली में होने वाले चुनाव एवं कुंभ मेले के दृष्टिगत "ऑपरेशन पहचान" अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत डीसीपी नोएडा द्वारा 07 पुलिस टीमों का गठन कर झुग्गी-झोपडियों, कॉलोनियों, होटल/ढाबा आदि में रहने वाले सभी किरायदारो/काम करने वाले व्यक्तियों के सत्यापन कराए जा रहे है।

डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह द्वारा सभी मकान मालिकों व अन्य लोगो से अपील की गयी है कि कोई भी किरायेदारो को बिना उनके डाक्यूमेंट के सत्यापन कराये बिना न रखे यदि बिना सत्यापन के किसी किरायेदार को रखा जाता है तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। "ऑपरेशन पहचान" अभियान के अंतर्गत आगे भी निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
 

Others Related News