झांसी मेडिकल कॉलेज में आग: अंदर जल रहे थे मासूम जिंदगियां, परिजनों की चीखों से दहल उठा दिल, झांसी अस्पताल का मंजर
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़,संवाददाता ) ।
झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग के दौरान, अंदर बच्चे जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। बाहर खड़े परिजनों की चीखें सुनकर हर किसी का दिल दहल उठा। झांसी हॉस्पिटल के इस भयानक दृश्य ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में लगी आग और उसमें हुई बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा, घायलों के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
फरिश्ता बनकर पहुंचे कृपाल, 20 बच्चों की जान बचाने में की मदद
झांसी अस्पताल आग की घटना: कृपाल का नवजात बच्चा भी उसी वार्ड में भर्ती था। कृपाल को अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए बुलाया गया था। जैसे ही कृपाल अंदर पहुंचे, उन्होंने देखा कि आग पूरे वार्ड में फैल चुकी थी। नर्स आग की लपटों में घिरी हुई थी, और बेड जल रहे थे। बिना समय गंवाए, कृपाल ने बहादुरी दिखाते हुए 20 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।