नोएडा के कार मार्केट में थार चालक का आतंक, रॉन्ग साइड स्टंट, बाइक-स्कूटी को मारी टक्कर, फरार
- Mar-12-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
नोएडा के सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट में एक थार चालक ने सड़क पर रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हुए जानलेवा स्टंट किया। गाड़ी में स्टीकर लगाने के बाद हुए विवाद में थार चालक ने यह खतरनाक स्टंट किया और बाइक-स्कूटी को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाना फेस 1 क्षेत्रान्तर्गत कार मार्केट में यह घटना तब हुई जब दिल्ली का रहने वाला एक थार चालक अपनी गाड़ी में स्पीकर लगवाने के लिए आया था। स्पीकर लगाने वालों के साथ उसका विवाद हो गया, जिसके बाद उसने अपनी गाड़ी को लापरवाही से भगाया। वीडियो में दिख रहा है कि चालक रॉन्ग साइड गाड़ी चला रहा है और कई बाइक-स्कूटी को टक्कर मार रहा है।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना फेस 1 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।