बिजनौर हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत, नेशनल हाईवे पर कार और टेंपो की टक्कर, सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़,संवाददाता ) ।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दर्दनाक हादसा, दूल्हा-दुल्हन सहित सात की मौत  

बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक कार और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बारात शादी के बाद दुल्हन को लेकर लौट रही थी, तभी यह भीषण दुर्घटना हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। साथ ही, जिला प्रशासन को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।  

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बीच रास्ते में हुआ बड़ा हादसा

एक परिवार की खुशियां उस वक्त गहरे गम में बदल गईं जब वे झारखंड से शादी के बाद टेंपो में वापस बिजनौर जा रहे थे। बीच रास्ते में एक कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारी, जिससे टेंपो और कार दोनों सड़क किनारे खाई में जा गिरे। इस हादसे में टेंपो में सवार दूल्हा-दुल्हन और परिवार के 6 सदस्यों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टेंपो चालक ने भी इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।  

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लौट रहा था परिवार

पुलिस अधीक्षक ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार, यह परिवार रात लगभग डेढ़ बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरा था। परिवार का निवास बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के तिबड़ी गांव में है।

 

Others Related News