जहां अवसर मिला पहचान को, और प्रतिभा को मिली उड़ान – यही है लॉयड ग्रुप ‘नियुक्ति 9.0’ की असली पहचान
- Apr-17-2025
ग्रेटर नोएडा/जीएन न्यूज:
लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स (फार्मेसी) द्वारा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित “नियुक्ति 9.0” मेगा जॉब फेयर ने एक बार फिर से देशभर के फार्मा विद्यार्थियों को करियर के स्वर्णिम अवसर प्रदान किए। इस महाकाय आयोजन में देश के 50+ कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों से आए 1000+ पंजीकृत उम्मीदवारों में से 563 विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न जॉब प्रोफाइल्स जैसे क्वालिटी कंट्रोल,प्रोडक्शन एवं मैन्युफैक्चरिंग,सेल्स एवं मार्केटिंग,ड्रग रेगुलेटरी अफेयर्स,फार्माकोविजिलेंस और मेडिकल कोडिंग में शॉर्टलिस्ट किया गया,और जॉब ऑफर्स भी प्रदान किए गए।
इस वर्ष रोजगार महोत्सव में 50 से अधिक अग्रणी फार्मा, हेल्थकेयर एवं रिसर्च कंपनियाँ शामिल हुईं, जिन्होंने 3 लाख से 9 लाख तक के वार्षिक पैकेज पर चयन किए।, जिनमें से निम्नलिखित प्रमुख राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ –सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड,सिप्ला लिमिटेड,एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ,अल्केम लेबोरेटरीज़ लिमिटेड,एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड,जुबिलेंट बायोसिस लिमिटेड,सिस्टोपिक लेबोरेटरीज़ प्राइवेट लिमिटेड,न्यूट्रिलाइफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज़ लिमिटेड,कोरोहेल्थ इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड,यप्सोमेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,मास्कोट हेल्थ सीरीज़ प्रा. लि.,फ्लोरेन्सिया हेल्थकेयर प्रा. लि.,आर्ब्रो फार्मास्युटिकल्स प्रा. लि.,वी एक्सेल ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स प्रा. लि.शामिल थीं। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ एमिनेंस डॉ. विभू साहनी (चेयरमैन, फाइनेंस कमेटी, PCI), डॉ. राजीव गुलाटी (पूर्व अध्यक्ष, रैनबैक्सी) और डॉ. आर. के. खार(डायरेक्टर बी ० एस0 अनंगपुरिआ ,फरीदाबाद, एंड फॉर्मर डीन जामिआ हमदर्द) ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि "आत्मविश्वास, तैयारी और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कोई भी छात्र सफलता प्राप्त कर सकता है"।“नियुक्ति 9.0” ने न सिर्फ अवसरों के द्वार खोले बल्कि छात्रों को यह विश्वास भी दिलाया कि वे इंडस्ट्री की पहली पसंद बन सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी (चीफ स्ट्रैटेजिस्ट और हेड ऑफ ग्रोथ, लॉयड),ने अपने उद्घाटन भाषण में बताया कि "नियुक्ति 9.0 " सिर्फ एक प्लेसमेंट इवेंट नहीं, बल्कि इंडस्ट्री और एकेडेमिया के बीच एक सशक्त सेतु बन चुका है। उन्होंने आगे कहा कि फार्मा स्टूडेंट्स के लिए एक करियर महाकुंभ था, जिसने उन्हें इंडस्ट्री की वास्तविक जरूरतों से रूबरू करवाया और आत्मविश्वास से भरपूर किया।"फार्मा उद्योग केवल दवाइयाँ नहीं बनाता, वह जीवन की गुणवत्ता गढ़ता है – और इस यात्रा की शुरुआत 'नियुक्ति' जैसे आयोजनों से होती है।"उनका यह कथन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा: “इस बार लगभग हर छात्र के लिए एक अवसर मौजूद था – यह किसी भी जॉब फेयर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। खुद का सबसे बेहतरीन संस्करण बनिए, यही आपकी सबसे बड़ी ताकत है।"नियुक्ति 9.0" ने न केवल छात्रों को जॉब ऑफर्स दिलवाए, बल्कि उन्हें आत्म-विश्लेषण, आत्मनिर्भरता और इंडस्ट्री के प्रति दृष्टिकोण विकसित करने का सशक्त अवसर भी प्रदान किया। लॉयड का यह प्रयास निस्संदेह देश की फार्मा एजुकेशन और प्लेसमेंट संस्कृति में एक नई दिशा प्रदान कर रहा है।उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रेसिडेंट श्री मनोहर थैरानी ,जिनके सक्षम नेतृत्व में Niyukti 9.0 एक ऐतिहासिक सफलता बनाऔर आयोजन समन्वयक श्री विवेक ध्यानी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।