डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने थाना फेस-2 का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज संवाददाता ) ।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशों के अनुपालन में, पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने शुक्रवार को थाना फेस-2 का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न अनुभागों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। शक्ति अवस्थी ने थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, हवालात, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क और शस्त्रागार का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी और हेड मोहर्रिर को मालखाने में लंबित पड़े मालों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने थाना परिसर और बैरकों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, आगंतुकों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था करने और लावारिस वाहनों की नियमानुसार नीलामी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा।
हवालात, मेस, साइबर हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण के दौरान, पुलिस उपायुक्त ने हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीड़ितों की तत्काल सहायता करने, रोजाना प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करने और उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क कर्मियों को शिकायतकर्ता महिलाओं से फीडबैक लेने के लिए भी निर्देशित किया।
थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान, शक्ति अवस्थी ने सभी रजिस्टरों को पूर्ण और सही ढंग से बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने थाना प्रभारी को थाने आने वाले सभी नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने, उनके साथ विनम्र व्यवहार करने और जनशिकायतों का समय पर प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी विवेचकों को लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने और सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने तथा अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।
 

Others Related News