बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने जिला जज अवनीश सक्सेना को इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति नियुक्त होने पर दी बधाई

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :

गुरुवार को बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा जिला न्यायालय परिसर में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह गौतमबुद्धनगर के जिला जज, माननीय श्री अवनीश सक्सेना जी को इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति के पद पर नियुक्त होने की खुशी में आयोजित किया गया था।
समारोह में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमेंद्र भाटी और सचिव  अजीत नागर ने माननीय जिला जज को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर सह सचिव प्रशासनिक नवीन कुमार और बार एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी भी उपस्थित रही। सभी सदस्यों ने श्री सक्सेना को उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमेंद्र भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि सक्सेना ने गौतमबुद्धनगर में अपने कार्यकाल के दौरान न्यायपालिका को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और उनकी कार्यशैली हमेशा सराहनीय रही है। अजीत नागर ने कहा कि बार एसोसिएशन उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा और उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं देता है।
माननीय जिला जज अवनीश सक्सेना ने बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि गौतमबुद्धनगर में बिताया गया समय उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से न्याय के सिद्धांतों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आग्रह किया।
यह विदाई समारोह एक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें बार एसोसिएशन के सदस्यों ने माननीय अवनीश सक्सेना के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
 

Others Related News