नोएडा में दो एलिवेटेड सड़कों को जोड़ने की तैयारी, 10 लाख वाहन चालकों को मिलेगा राहत; जानिए पूरी जानकारी
- Apr-18-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
दिल्ली और हरियाणा से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, आगरा और लखनऊ की ओर जाने वाला ट्रैफिक अब सीधे यमुना एक्सप्रेसवे तक पहुँच सकेगा। इसके लिए दो एलिवेटेड सड़कों को एक ट्रैफिक इंटरचेंज के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
इस योजना को उसी तरह से विकसित किया जाएगा जैसा दिल्ली में एम्स के पास ट्रैफिक इंटरचेंज तैयार किया गया है। जो दो एलिवेटेड सड़कों को जोड़ा जाएगा, उनमें पहली चिल्ला एलिवेटेड रोड और दूसरी सेक्टर-94 से यमुना एक्सप्रेसवे तक प्रस्तावित पुश्ता रोड है। चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पिछले महीने शुरू हो चुका है। यह जानकारी नोएडा स्थापना दिवस के अवसर पर प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने दी।
उन्होंने बताया कि चिल्ला एलिवेटेड रोड की लागत 892 करोड़ रुपये है और यह छह लेन की 5.9 किलोमीटर लंबी सड़क होगी। इसके निर्माण से लगभग 10 लाख वाहन चालकों को लाभ मिलेगा। यह रोड नोएडा के प्रवेश द्वार पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को पूरी तरह से खत्म कर देगा। साथ ही, मयूर विहार से आने वाले वाहन सीधे यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकेंगे।