अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत गौतमबुद्धनगर में 20 अस्पतालों और होटलों का निरीक्षण, मॉक ड्रिल आयोजित
- Apr-19-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
गौतमबुद्धनगर में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर के निर्देशन और मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान कमिश्नरेट के 20 महत्वपूर्ण स्थानों, जिनमें विशेष रूप से अस्पताल और होटल भवन शामिल थे, का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य इन भवनों में स्थापित अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता सुनिश्चित करना था। अधिकारियों ने सभी संस्थानों को अग्निशमन उपकरणों को हमेशा चालू हालत में रखने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी का आकलन करने के लिए मॉक ड्रिल और इवेक्युएशन ड्रिल का भी आयोजन कराया गया।
जनहित को ध्यान में रखते हुए, अग्निशमन विभाग ने विभिन्न स्थानों पर प्रचार-प्रसार गतिविधियाँ भी आयोजित कीं, ताकि लोगों को अग्निसुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके। इन गतिविधियों के तहत, निम्नलिखित 20 स्थानों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया: विनायक आई हॉस्पिटल सेक्टर-27 नोएडा, कैलाश हॉस्पिटल सेक्टर 27, मैक्स हॉस्पिटल सेक्टर 19, अशोका हॉस्पिटल और ट्रॉमा न्यूरो सेंटर दादरी, तिवारी आई केयर सेक्टर 55, निम्स मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल हल्द्वानी, रिदा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर कुलेसरा, कृष्णा हॉस्पिटल स्वर्ण नगरी, कैलाश हॉस्पिटल जेवर, महानंदन हॉस्पिटल चाई 2, सीआरएच हॉस्पिटल पाई 3, भारत हॉस्पिटल सेक्टर 112, वेल केयर हॉस्पिटल सलारपुर, अंतरा हॉस्पिटल सेक्टर 66 ममूरा, Elite होटल सेक्टर 71 नोएडा, होटल ब्लू हॉट गेस्ट हाउस दादरी बाईपास, UP16 इन गेस्ट हाउस दादरी बाईपास, ब्लूम होटल सेक्टर 62, दादा होटल एंड रेस्टोरेंट इकोटेक 3, और होटल स्टेलर जिम खाना।