रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा रोटरी नव वर्ष के प्रथम दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफीपुर मोक्षधाम में आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा रोटरी नव वर्ष के प्रथम दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफीपुर मोक्षधाम में आयोजन किया गया। इस अवसर को गौरवमयी बनाने के लिए हमारे मुख्य अतिथि शैलेन्द्र भाटिया (IAS), नोडल अधिकारी — जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब का नया कार्यकाल 1 जुलाई को प्रारम्भ होता है उसी अवसर पर मोक्षधाम में आम , अमरूद , नीम, जामुन , आदि के पौधे लगाए गए । 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शुभम् सिंघल , मुकुल गोयल , कपिल गुप्ता , विनय गुप्ता , कपिल गर्ग , मनु जिंदल , मोहित बंसल , नितिन तायल, सुधीर मावी ,विशाल तायल , दीपांशु गर्ग , अशोक सेमवाल , राकेश शर्मा , विकास जिंदल , अभिषेक गोयल , शुभम गोयल , उदित गोयल  , सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
 

Others Related News