जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जनपद वासियों को संचारी रोगों से सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त जिला अस्पताल सैक्टर-39 नोएडा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करते हुए आम जनमानस को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० नरेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा०अजय राणा, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० जैश लाल, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० संजीव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा उपस्थित रही।
       जिला अधिकारी ने सभी अधिकारियो को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी संचारी रोगों को लेकर अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे और उनको बताएंगे कि हम किस प्रकार से अपना संचारी रोगों से बचाव कर सकते हैं और यदि कोई भी व्यक्ति हमें संचारी रोग से ग्रस्त मिलता है, तो तत्काल उसको जिला अस्पताल भेज कर उपचार करायेंगे। रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोएडा विकास प्राधिकरण के छिडकाव व फागिंग कर्मचारियों तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा आशाओ ने प्रतिभाग किया। रैली संयुक्त जिला अस्पताल सैक्टर-39 नोएडा से प्रारम्भ होकर नोएडा सिटी सेन्टर से होते हुए सेक्टर-41 नोएडा पर समाप्त हुई। कर्मचारियो द्वारा नारे जैसे- जन जन ने ठाना है संचारी रोग भगाना है, लगाए गये।
       जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह उत्तर प्रदेश शासन का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम को माइक्रो प्लान तैयार करते हुए जनपद में सफल बनाया जाए ताकि जनपद वासियों को संचारी रोगों से सुरक्षित रखा जा सके। जनपद में लगातार प्राधिकरण, नगर पालिका एवं नगर पंचायतो के सहयोग से एन्टी लार्वा का छिडकाव एवं जनजागरूकता कराई जाए। जुलाई मे एक्यूट डायरिया डिजीजेज (दस्त रोग) के संचरण की संभावना है, इसलिए आवश्यक है कि आशा अपने साथ ओ०आर०एस० पैकेट तथा क्लोरिन की गोलिया भी रखे ताकि लक्षण युक्त व्यक्ति मिलने पर तत्काल उसे उपलब्ध कराये।
 

Others Related News