भारत डेवलपमेंट एसोसिएशन ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
 भारत डेवलपमेंट एसोसिएशन ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित करना था, साथ ही खेल और अन्य विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को भी सराहा गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा उपस्थित रहे। उनके साथ जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इन गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों और अन्य सम्मानित व्यक्तियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
भारत डेवलपमेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष चौहान ने इस अवसर पर कहा, "हमारी संस्था का यह प्रयास है कि हम उन होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करें जिन्होंने अपनी शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके अतिरिक्त, हम उन व्यक्तियों को भी सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने खेल, कला, समाज सेवा या किसी अन्य क्षेत्र में अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से नाम कमाया है। यह सम्मान समारोह इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगा।"
यह आयोजन छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ, जहाँ उनके प्रयासों और उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सराहा गया।

Others Related News