कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अधिकारियों के कार्यभार में किया गया बड़ा फेरबदल

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अधिकारियों के कार्य में किया गया बदलाव। नोएडा जिले में न नियुक्त राजीव नारायण मिश्र बनाए गए जॉइंट कमिश्नर लॉ एन ऑर्डर।वही रामबदन सिंह डीसीपी नोएडा से अपर पुलिस आयुक्त यातायात बनाया गया है। और यमुना प्रसाद को दिया नोएडा पुलिस कमिश्नर द्वारा एक और मौका दिया गया है उनको डीसीपी लाइन से हटाकर डीसीपी नोएडा बनाया गया है। 

वही रविशंकर निम डीसीपी हेड क्वार्टर के साथ साथ अतिरिक्त प्रभार डीसीपी लाइन के दायित्वों का करेंगे निर्वाहन। साथ ही प्रीति यादव डीसीपी साइबर के साथ मिला डीसीपी महिला सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार। प्रशासनिक जरूरतों को देखते किए गए महत्वपूर्ण बदलाव।

Others Related News