युद्ध के दौरान हवाई हमले से बचने के लिए मॉकड्रिल कर स्कूल और विश्वविद्यालय में चलाया गया जागरूक अभियान

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर आम जनमानस को हवाई हमले के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस, प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों, मेडिकल टीम तथा अन्य विभाग द्वारा जनपद में स्कूलों, विश्वविद्यालयों, अस्पतालों, एल जी कंपनी, हेयर कंपनी, गौर सिटी मॉल, मेट्रो स्टेशन बोटैनिकल गार्डन तथा एनटीपीसी दादरी में मॉकड्रिल कराया गया।

इसी क्रम में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) दादरी में हवाई हमले से बचाव हेतु मॉकड्रिल किया गया। जिलाधिकारी ने प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम एवं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि यह मॉकड्रिल इस उद्देश्य से की गई है कि हमला होने की स्थिति में समस्त संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इस प्रकार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे की कोई भी जनहानि या संसाधन इससे प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि हवाई हमले की स्थिति में सूझबूझ के साथ स्थिति को संभालना है व सुरक्षित रहने का हर संभव प्रयास करना है। घबराहट, भगदड़ आदि परिस्थितियां उत्पन्न न होने दें। मॉक ड्रिल, टीवी, रेडियो, समाचार पत्रों, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से ऐसी परिस्थितियों से बचाव के उपाय देखें।

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से कहा कि हवाई हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए आज यह मॉकड्रिल कराया गया है तथा आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा हवाई हमले से बचाव हेतु जारी की गई गाइडलाइन का अध्ययन करते हुए उसका पालन करें।

इसी कड़ी में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद के दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा, इंडस वैली पब्लिक स्कूल नोएडा, मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा तथा अन्य स्कूलों में भी हवाई हमले से बचाव हेतु मॉक ड्रिल करते हुए छात्र-छात्राओं को हवाई हमले के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां के विषय में विस्तार से बताया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान एनटीपीसी दादरी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, डीसीपी शादी मियां खान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, सीआइएसएफ सिक्योरिटी विंग आर पी सिंह, सीआईएसफ फायरिंग एस के मिश्रा, स्टेट फायर विंग, बीडीडीएस व डॉग स्क्वाट, एनटीपीसी मेडिकल स्टाफ, एनटीपीसी जीएम गुरु प्रसाद सिंह तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Others Related News