ग्रेटर नोएडा के एनएच 91 पर भीषण सड़क हादसा

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा के एनएच-91 पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद वाहन के पार्ट्स काट-काट कर घायलों को बाहर निकाला। राहत एवं बचाव कार्य में काफी समय लगा, जिसके चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Others Related News