जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के ग्रेटर नोएडा कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर के 'फॉस फोर्ज' हैकाथॉन में लहराया परचम

ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है। संस्थान के ग्रेटर नोएडा कॉलेज के तीन छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर के हैकाथॉन “फॉस फोर्ज” (FOSS FORGE) में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे देश में कॉलेज का नाम रोशन किया है।
दिल्ली के जीजीएसआईपीयू ईस्ट कैंपस में 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय-स्तरीय हैकाथॉन में, जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के ग्रेटर नोएडा कॉलेज के छात्र रोनित ठाकुर, तुषार कुमार और आर्यन त्रिपाठी ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में पूरे भारत की 298 टीमों ने हिस्सा लिया था। तीन चुनौतीपूर्ण ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड के बाद, केवल 60 टीमें ही ऑफलाइन फाइनल के लिए चुनी गईं। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, ग्रेटर नोएडा कॉलेज के छात्रों ने अपने असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और नवाचार का परिचय दिया। उन्होंने 8050 अंकों के साथ निर्णायक जीत दर्ज की, जो उपविजेता टीम से 2770 अंकों की एक शानदार बढ़त थी।
छात्रों के इस अनुकरणीय प्रदर्शन को जीजीएसआईपीयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा द्वारा चैंपियनशिप खिताब और ₹7,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस शानदार उपलब्धि पर, जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन बिशनलाल गुप्ता ने छात्रों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि "हमारे छात्रों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और नवाचार का प्रदर्शन किया, जो कि हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है। यह जीत ग्रेटर नोएडा कॉलेज में दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतिभा को दर्शाती है।"
 

Others Related News