ग्रेटर नोएडा में स्टंटबाजो का आतंक, स्टंट के दौरान तेज रफ्तार कार पलटी
- Oct-16-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्टंटबाज कार सवारों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां तेज रफ्तार बोलेरो कार सवार युवकों ने सड़क पर जा रही छात्राओं को देखकर स्टंट करने की कोशिश की। स्टंट के दौरान तेज रफतार बोलेरों कार अनियंत्रित होकर पलट गई,जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कॉलेज के छात्रों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और कार को सीधा किया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छात्र-छात्राओं और कॉलेज स्टाफ का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं, जिससे सभी में डर का माहौल है। उनका कहना है पुलिस को ऐसे स्टंटबाजों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।कॉलेजों के आसपास आए दिन ब्लैक फिल्म लगी,बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से स्टंट करते देखे जाते हैं, जो कि अपनी जान के साथ-साथ दूसरे की जान जोखिम में डालते हैं।
यह घटना 10 अक्टूबर की बताई जा रही है। कॉलेज गेट पर लगी सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई और अब ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है,वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।