जीएनएम बैच 2022 का विदाई समारोह
- Oct-06-2025
ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़, ग्रेटर नोएडा कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़, ग्रेटर नोएडा में जी.एन.एम. बैच 2022 के विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन को संस्थान के ऑडिटोरियम में किया गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु कैलाश ग्रुप के महानिदेशक संदीप गोयल तथा शिक्षा निदेशक श्रीमती बिंदिया गोयल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही संस्थान के शिक्षक एवं सभी छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणपति वंदना के साथ हुआ और कैलाश ग्रुप के संस्थापक एस के गोयल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत, एवं भावनात्मक भाषणों के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा टाइटल वितरण समारोह, जिसमें विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कैलाश ग्रुप के महानिदेशक श्री संदीप गोयल ने अपने संबोधन में छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और जीवन में सफलता की नई ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामनाएँ दीं और नर्सिंग पेशे में सेवा, संवेदना और निष्ठा के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती बिंदिया गोयल ने विद्यार्थियों को परामर्श दिया है कि वे जीवन की अच्छी गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
बैच की सर्वश्रेष्ठ छात्रा तनु बनीं और लड़कों में सुरज सर्वश्रेष्ठ छात्र बने लड़कियों में रनर-अप काजल बनीं और लड़कों में सरुज बने।
वहीं विद्यार्थियों ने भी शिक्षकों और प्रबंधन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन, समूह छायांकन एवं सामूहिक भोज के साथ हुआ। यह दिन छात्रों के लिए यादगार बन गया, जिसमें विदाई की भावनाओं के साथ नई शुरुआत का उत्साह भी झलक रहा था।