भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला कोलेक्ट्रेटे पर जोरदार प्रदर्शन किया

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रेटर नोएडा के परी चौक से ट्रैक्टर पर सवार होकर यह सभी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और एक पंचायत की। राकेश टिकैत के आह्वान पर सभी जिलों में किसानों की मांगो को लेकर यह प्रदर्शन किए गए।

ग्रेटर नोएडा में पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना के नेतृत्व में  किसानों ने मार्च निकाला। इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान परी चौक से कलेक्ट्रेट पहुंचे।
 इस दौरान पवन खटाना ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर का सर्किल रेट बढ़ने का प्रस्ताव पिछले तीन-चार महीने पहले दिया गया था जिसे आज तक लागू नहीं किया गया है। किसानों को 10% प्लॉट एवं आबादी निस्तारण अभी तक नहीं कराए गए हैं, वहीं उन्होंने कहा कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए कई गांवों को विस्थापित किया जा रहा है लेकिन किसानों को अभी लाभ नहीं मिला है। इन सभी किसानों की मांगों को लेकर आज  प्रदर्शन और पंचायत की जा रही है।
 

Others Related News