कूड़े का उचित प्रबंधन न मिलने पर सोसाइटी पर जुर्माना।

ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित के सेक्टर 10 स्थित कोको काउंटी सोसाइटी पर प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने 10,500 रुपये का जुर्माना लगाया है। कूड़े का उचित प्रबंधन न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में प्राधिकरण के खाते में जमा कराने को कहा गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रभारी गुंजा सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रेनो वेस्ट में कूड़े को डस्टबिन में ही डालने के लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है। साथ ही टीम ने ईकोटेक -3 में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। स्वीपरों की उपस्थिति की भी जांच की गई। डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन सिस्टम का भी परीक्षण किया गया। टीम ने कंपनियों से संपर्क कर जागरूक किया कि अपनी कंपनी के गेट के पास नीले व हरे रंग की डस्टबिन रखें और कूड़ा- कचरा इधर-उधर न फेंकें। इसके साथ ही सी एंड डी वेस्ट फेंकने वाली कंपनी पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई। ओएसडी गुंज सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांवों में रोस्टर वाइज सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
 

Others Related News