आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में एमबीए ओरिएंटेशन कार्यक्रम – “आगाज़-2025” का आयोजन
- Aug-29-2025
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (SOMS), आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में एमबीए के नए बैच (2025–2027) के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आगाज़-2025” का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता और व्यावसायिक कौशल के लिए तैयार करना है।
उद्घाटन सत्र भाभा हॉल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज निदेशक डॉ. मयंक गर्ग, एचओडी-एमबीए डॉ. सुनीता शुक्ला एवं आमंत्रित वक्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इस अवसर पर उद्योग जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों ने छात्रों को संबोधित किया: प्रभंजन प्रसून, सीनियर डायरेक्टर, टैलेंट एक्विज़िशन, बिरलासॉफ्ट – भविष्य उन्मुख करियर निर्माण पर अपने विचार साझा किए। पर्वीन सहरावत, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ (यूरोप डाइवर्सिफाइड इंडस्ट्रीज़) – प्रोजेक्ट लीडरशिप पर वैश्विक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। निकित शर्मा, फाउंडिंग टीम एवं मार्केट डायरेक्टर-प्राइवेट क्लाइंट्स, प्राइम ट्राइजेन वेल्थ लिमिटेड – वित्तीय प्रबंधन एवं संपत्ति निर्माण पर मार्गदर्शन दिया। विशेष सत्र “एटिट्यूड ट्रांसफॉर्मेशन वर्कशॉप” का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर श्री संदीप वाधेरा ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा—“परिवर्तन की शुरुआत दृष्टिकोण से होती है। जब आप सोच बदलते हैं, तो जीवन बदल जाता है और सफलता स्वयं आपके साथ चलने लगती है।”ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत SOMS द्वारा एक वैल्यू एडेड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की भी शुरुआत की गई – “AI for Future Business Leaders with Sales & Marketing Specialization”। यह कार्यक्रम कंप्यूटर लैब में प्रारंभ हुआ, जिसका उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नवाचार और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के ज्ञान से सशक्त बनाना है।इसके अतिरिक्त छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान को समृद्ध करने के लिए वेनिस मॉल में मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर केंद्रित एक शैक्षणिक यात्रा का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ. मयंक गर्ग ने कहा—“आगाज़-2025 छात्रों के जीवन में परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत है, जो उन्हें उद्योग जगत में भविष्य के सफल प्रबंधक बनने के लिए सक्षम बनाएगी।”कार्यक्रम में डॉ. सुनीता शुक्ला (एचओडी-एमबीए) के मार्गदर्शन में विभागीय फैकल्टी द्वारा सफलतापूर्वक समन्वित किया गया, जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक और व्यावसायिक दोनों दृष्टियों से समृद्ध अनुभव प्राप्त हुआ।