नोएडा की सेक्टर-24 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लुटेरा किया गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । शनिवार को थाना सेक्टर-24 पुलिस और एक लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 25 वर्षीय बदमाश बादल घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

यह घटना आज दोपहर सेक्टर-54 नोएडा में एलिवेटेड रोड के नीचे हुई, जब पुलिस टीम वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो वह अपनी बाइक मोड़कर श्मशान घाट की ओर भागने लगा। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसका पीछा किया।

भागने की कोशिश में बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। उसने जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया, तो उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के न्यू सीलमपुर निवासी बादल पुत्र जीवन के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस के मुताबिक, बादल का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में हत्या के प्रयास, चोरी, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Others Related News