जी डी गोयंका में छात्रों का पदालंकरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह

ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता: स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में छात्रों का पदालंकरण समारोह (Investiture Ceremony) एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। पदालंकरण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. शशांक अवस्थी, निदेशक, रणनीति एवं योजना, जीएल बजाज, ग्रेटर नोएडा रहे । कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से की गई तदुपरान्त विद्यालय के छात्रों ने अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों का मनमोह लिया। तालियों की गूंज ने वातावरण को गुंजायमान कर दिया। मुख्य अतिथि एवं वि‌द्यालय की प्रधानाचार्या के द्वारा कौंसिल मेम्बर के छात्रों का पदालंकरण समारोह किया गया जो इस प्रकार से हैं हेड बॉय-आदित्य गोयल, हेड गर्ल-प्रज्ञा भारती, सांस्कृतिक सचिव बॉय वंश अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव गर्ल-यशवी सिंह, खेल सचिव बॉय-हर्षित जोशी, खेल सचिव गर्ल अदविता दीक्षित, संयुक्त सेक्रेटरी बॉय- कौस्तभ सिंह, संयुक्त सेक्रेटरी गर्ल सारा साध, कोषाध्यक्ष-अहाना मिश्रा । पुरस्कार वितरण समारोह, जिसके अंतर्गत कक्षा 10, 12 के श्रेणी गत छात्रों - का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण तथा अंतर्विद्यालीय प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह किया गया, जो कार्यक्रम की भव्यता के प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा।

मुख्य अतिथि ने अपने ओजस्वी भाषण में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा छात्रों को कामयाबी हासिल करने मुख्य अतिथि ने अपने ओजस्वी भाषण में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा छात्रों को कामयाबी हासिल करने के लिए अनेक सुझाव दिए तथा पदालंकृत छात्रों को कर्तव्यों व पदभार को निर्वाहन करने का भी सुझाव दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रेणू सहगल के द्वारा पदालंकृत सदन के पदाधिकारी व कौसिल मेम्बर को पद के औचित्य व गरिमा का ध्यान दिलाते हुए शुचारु रुप से कार्य करने की शपथ दिलाई गई तथा पद प्रतिष्ठित छात्रों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दीं। उपस्थित अभिभावक गण ने समारोह की प्रशंसा करते हुए अपने को गौरवान्वित महसूस किया।

Others Related News