निक्की हत्याकांड : निक्की के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की, सख्त कार्रवाई का आश्वासन मिला

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड मामले में परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर आज नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की है। इस दौरान सीपी नोएडा ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस कमिश्नर ने परिवार से कहा कि पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी और केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। वहीं, निक्की के पिता भिखारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

निक्की के परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, उनकी लड़ाई जारी रहेगी। परिवार ने उम्मीद जताई है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होने से न्याय जल्द मिलेगा।
 

Others Related News