शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ और नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
- Aug-30-2025
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता: नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विधि और फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में अंतरविषयी सहयोग को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
स्कूल ऑफ लॉ के डीन डॉ ऋषिकेश दवे ने बताया इस समझौते का उद्देश्य संयुक्त शोध, शैक्षणिक आदान-प्रदान और क्षमता-विकास पहलों को प्रोत्साहित करना है। साथ ही, यह दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए कौशल विकास, प्रशिक्षण और ज्ञान-साझाकरण के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगा। इस साझेदारी के माध्यम से शारदा स्कूल ऑफ लॉ ने विधि शिक्षा और फोरेंसिक विज्ञान के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो विद्यार्थियों को एक समग्र एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण से सशक्त करेगा। संयुक्त शिक्षण व प्रशिक्षण के साथ- साथ यह आपस में मिलकर रिसर्च करेंगे। शोध सामग्री,प्रकाशनों ,पुस्तकालय संसाधनों का आदान प्रदान, वैज्ञानिक उपकरणों व प्रयोगशाला सुविधाओं का सदुपयोग,वैज्ञानिक व शोधार्थियों के लिए मार्गदर्शन के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस सहयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कई बार साक्ष्यों के अभाव में मुकदमे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है और संदेह के आधार पर कोई भी निर्णय या फैसला नहीं सुनाया जा सकता। इसलिए, मुकदमे की प्रक्रिया में फोरेंसिक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विवेक गुप्ता, डॉ पूर्वी पोखरियाल, डॉ तर्केश मोलिया मौजूद रहे। ।