श्री राजपूत करणी सेना ने किया संगठन का विस्तार
- Oct-13-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
श्री राजपूत करणी सेना संगठन का ग्रेटर नोएडा के अल्फा १ कमर्शियल बेल्ट स्थित कार्यालय पर संगठन का विस्तार किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा १ निवासी संतपाल शिशौदिया को प्रदेश महासचिव, मेरठ से कुशलपाल सिंह तोमर को मेरठ का जिलाध्यक्ष, जेवर के गांव आकलपुर निवासी कृष्ण कुमार सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष, अरविंद सिंह को मेरठ के शिशौली मंडल का कोषाध्यक्ष व मनोज तौमर को मंडल उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया।
नवनियुक्त प्रदेश महासचिव संतपाल शिशौदिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप कालवी और प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद किया और क्षत्रिय समाज को मजबूत और जागरूक करने की बात कही। लगातार संगठन के विस्तार से क्षत्रिय समाज में करणी सेना के प्रति युवाओं में आकर्षण है जिससे देश भर में करणी सेना लगातार अपना बड़ा रूप ले रही है।